Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP : UPJEE UP Polytechnic Counselling cse pharmacy electrical first choice seat lock

JEECUP : यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग में CSE, इलेक्ट्रिकल व फार्मेसी अभ्यर्थियों की पहली पसंद

JEECUP Counselling : यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के पहले दिन प्रदेश के अलग-अलग पॉलिटेक्निक संस्थानों में 38,306 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे। इनमें 20,241 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक की है। कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल, फार्मेसी अभ्यर्थियों की पहली पसंद बने हुए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, लखनऊSat, 28 June 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
JEECUP : यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग में CSE, इलेक्ट्रिकल व फार्मेसी अभ्यर्थियों की पहली पसंद

JEECUP UP Polytechnic Counselling 2025: यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। पॉलीटेक्निक में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों की पहली पंसद इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर सांइस, आईटी व फार्मेसी कोर्स हैं। शुक्रवार को काउंसलिंग में इन कोर्सों में दाखिले के लिये अभ्यर्थियों ने विकल्प भरने में पहली प्राथमिकता दी। काउंसलिंग के पहले दिन प्रदेश के अलग-अलग पॉलिटेक्निक संस्थानों में 38,306 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे। इनमें 20,241 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक की है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिये ऑनलाइन काउंसलिंग के लिये प्रदेश में 151 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को सहायता केन्द्र बनाया गया है। शुक्रवार रात तक विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार से अधिक हो सकती है। अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

काउंसलिंग के पहले चरण के लिए 27 जून से दो जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। काउंसलिंग तीन जुलाई को प्रथम चरण की सीट अलॉट की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसलिंग 9 से 11 जुलाई तक चलेगी, 12 जुलाई को सीट अलॉट होंगी।

ये भी पढ़ें:JOSAA काउंसलिंग के 13 लाख वाले छात्रों और 12 लाख रैंक वाली छात्राओं को सीट

तीसरे राउंड की काउंसलिंग 18 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी चलेगी। इसके बाद विशेष काउंसलिंग चतुर्थ चरण से अंतिम पांचवे चरण की काउंसलिंग तक पूर्ण की जाएगी। उनके अनुसार अभ्यर्थियों को आवंटित सीट स्वत फ्रीज होगी। शुक्रवार को जैसे ही प्रथम चरण की काउंसलिंग शुरू हुई तो छात्र सम्बंधित ट्रेड में दाखिला लेने के लिए पहुंचना शुरू हो गए।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें