Hindi Newsकरियर न्यूज़jac 11th result 2025: jacresults com jharkhand board jac class 11th result date time soon

JAC 11th Result 2025 : कहां और कैसे चेक कर सकेंगे जैक झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट

JAC 11th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) जल्द ही 11वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बताया जा रहा है कि ओएमआर शीट चेक करने कर रिजल्ट तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 June 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
JAC 11th Result 2025 : कहां और कैसे चेक कर सकेंगे जैक झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट

JAC 11th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) जल्द ही 11वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बताया जा रहा है कि ओएमआर शीट चेक करने कर रिजल्ट तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है। परीक्षार्थी jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। जैक बोर्ड 11वीं की परीक्षा 20 से 22 मई तक दो सिटिंग में आयोजित की गई थी। फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह 10:46 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई जबकि सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दोपहर दो बजे से हुई। इस परीक्षा में करीब 3.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। 11वीं में 5 विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पांच में से चार विषयों में पास होना जरूरी है। स्कूल स्तर पर भी 11वीं का आंतरिक मूल्यांकन हुआ है जिसके लिए 10 अंक निर्धारित है।

क्यों लेट आ रहा है जैक बोर्ड 11वीं का रिजल्ट

जैक ने पहले छह से आठ मार्च तक यह परीक्षा लेने की घोषणा की थी। लेकिन जैक अध्यक्ष का पद 18 जनवरी से खाली हो गया था। इस वजह से तय समय पर यह परीक्षा नहीं हो पाई और इसे स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा मई में आयोजित की गई। पिछले साल 18 मई को जैक बोर्ड 11वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। पिछले साल 11वीं में 98.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

इससे पहले जैक 8वीं, 9वीं, 10वीं और 12वीं कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर चुका है।

JAC 11th Result 2024: झारखण्ड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट ऐसे देखें

- झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर जैक रिजल्ट पोर्टल jacresults.com पर जाएं।

- Class XI Examination - 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

- रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट करते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट - इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक करें परिणाम

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com and

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें