चूक न जाए मौका, कोस्ट गार्ड में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 29 जून तक करें आवेदन
भारतीय तटरक्षक बल में नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जून है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें क्योंकि सिर्फ दो दिन बचे हैं।

भारतीय तटरक्षक बल ने कई पदों पर भर्ती का बड़ा ऐलान किया है। ये भर्ती नाविक और यांत्रिक के पदों पर की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून 2025 रात 11:30 बजे तक तय की गई है। यानी अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, जो भी युवा इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन करना चाहिए।
10वीं और 12वीं के लिए इन पदों पर भर्तियां
इस भर्ती के जरिए नाविक (जनरल ड्यूटी - GD), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच - DB) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। भर्ती के तहत नाविक (GD) के लिए 520 पद निर्धारित हैं, जिन्हें दो बैचों (01/2026 और 02/2026) में 260-260 के अनुसार विभाजित किया गया है। नाविक (DB) के लिए कुल 50 पद रखे गए हैं।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, नाविक (GD) पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, जिसमें फिजिक्स और मैथ्स विषय जरूर होने चाहिए। वहीं नाविक (DB) के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है, उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसका जन्म 01 अगस्त 2004 से 01 अगस्त 2008 के बीच हुआ होना चाहिए।
आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये जमा करने होंगे, जबकि SC/ST वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है। अगर वेतन की बात करें तो नाविक (GD/DB) पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 रुपये (पे लेवल-3) के अनुसार वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते और भौगोलिक तैनाती के अनुसार विशेष सुविधाएं भी मिलेंगी।