Hindi Newsकरियर न्यूज़CSIR NAL Jobs for 10th pass and ITI aspirants check here how to apply

सरकारी कंपनी CSIR NAL में 10वीं पास वालों को सुनहरा मौका, कई पदों पर निकली भर्ती; यहां करें चेक

CSIR NAL Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। CSIR NAL में 86 टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकली है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 June 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी कंपनी CSIR NAL में 10वीं पास वालों को सुनहरा मौका, कई पदों पर निकली भर्ती; यहां करें चेक

CSIR NAL Jobs: यदि आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने और सरकार के अधीन संस्थान में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए खास अवसर है। राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाएं (CSIR-NAL) ने युवाओं को सरकारी नौकरी का शानदार अवसर देते हुए टेक्नीशियन-1 के 86 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 10 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://nal.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CSIR-NAL भर्ती में कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं (SSC) विज्ञान विषयों के साथ कम से कम 55% अंकों से पास की हो और साथ ही उनके पास आईटीआई (फिटर ट्रेड) से सर्टिफिकेट हो या उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का अप्रेंटिसशिप पूरा किया हो। यदि किसी उम्मीदवार के पास 3 साल का कार्य अनुभव है तो वह भी आवेदन के लिए योग्य माना जाएगा। उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 28 वर्ष तय की गई है (10 जुलाई 2025 की स्थिति में)। आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी।

CSIR-NAL के लिए आवेदन की क्या है फीस?

आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। जबकि, SC/ST/PwBD/महिला/पूर्व सैनिक वर्ग के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। टेक्नीशियन-1 पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 (19900 रुपये - 63200 रुपये) के अंतर्गत वेतन मिलेगा। कुल मासिक वेतन भत्तों के साथ लगभग 38500 रुपये हो सकता है।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://nal.res.in पर जाएं।
  • 6 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें