BTech : बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले को च्वाइस फिलिंग शुरू, BCECEB 13000 सीटों पर JEE Main से लेगा दाखिला
BTech admission : बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले को लेकर च्वाइस फिलिंग शुरू हो गई है। बीटेक बीई की 13 हजार सीटों पर जेईई मेन स्कोर से दाखिला होगा। सीटें खाली रहने पर बीसीईसीई 2025 की परीक्षा के आधार पर संयुक्त मेरिट लिस्ट से प्रवेश मिलेगा।

BCECEB BTech admission : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है। साथ ही च्वाइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि भी जारी कर दी गयी है। सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13,860 सीटें हैं। सीआईपीईटी बिहटा के 75 सीटें, प्राइवेट कॉलेज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा में 120 सीटें व डेयरी टेक्नोलॉजी में 34 सीटों व चार सेल्फ फाइनांस के तहत हैं। इन सभी सीटों पर दाखिला जेईई मेन के स्कोर पर होगा।
जेईई मेन में शामिल छात्र कुल 14,093 सीटों पर एडमिशन के लिए शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र 25 जून तक रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज का च्वाइस भर सकते हैं। इस संबंध में बीसीईसीईबी ने मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून है। पहले चरण का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 28 जून को जारी किया जाएगा।
प्रोविजनल आवंटन पर 29 से 30 जून तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। पहले चरण का फाइनल आवंटन तीन जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। चार से सात जुलाई तक एलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते हैं। पहले चरण के तहत दाखिला पांच से सात जुलाई तक होगा। दूसरे चरण का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जाएगा।
बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल सिन्हा ने कहा कि 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों के 13,860 सीटों के साथ एक प्राइवेट, एक डेयरी टेक्नोलॉजी के 34 व चार सीटों पर जेईई मेन के स्कोर पर ही एडमिशन होगा।
मेरिट लिस्ट के अनुसार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सिन्हा ने कहा है कि बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन के स्कोर पर ही एडमिशन लगातार पांच सालों से हो रहा है।
अधिक-से-अधिक कॉलेज और ब्रांच च्वाइस भरें अभ्यर्थी
छात्र प्राथमिकता अनुसार अधिक-से-अधिक कॉलेज व ब्रांच का चयन कर सकते हैं। च्वाइस भरने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक च्वाइस को बदल सकते हैं। अभ्यर्थी अगर अपने द्वारा भरे च्वाइस से अगर सतुष्ट हैं तो च्वाइस को लॉक कर दें। च्वाइस लॉकिंग के बाद च्वाइस में बदलाव ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही होगा। ऑनलाइन काउंसेलिंग के लिए अगर कोई पहली बार रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं अथवा च्वाइस नहीं करते हैं, तो वैसे अभ्यर्थी को अगले चक्र की ऑनलाइन काउंसिलिंग में दुबारा रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग का मौका नहीं दिया जाएगा।
सीटें खाली रहीं तो पीसीएम वालों का दाखिला
दो चरण की ऑनलाइन सीट आवंटन व प्रमाण-पत्र सत्यापन के बाद अगर सीटें रिक्त रह जाती हैं, तो शेष रिक्त सीटों को पर्षद द्वारा आयोजित बीसीईसीई 2025 की परीक्षा के आधार पर प्रकाशित संयुक्त मेरिट लिस्ट के पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों से मेरिट कम ऑप्शन के आधार पर भरा जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
-रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 20-25 जून
-पहला मेरिट लिस्ट जारी : तीन जुलाई
-आवंटन पत्र डाउनलोड: चार से सात जुलाई तक
-पहले चरण के तहत दाखिला: 5 से 7 जुलाई
-दूसरे चरण का आवंटन : 14 जुलाई
-दूसरे चरण का आवंटन पत्र : 15 से 18 जुलाई
-दूसरे चरण के तहत दाखिला: 16-18 जुलाई