Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB OFSS Class 11 Admission bihar board admission 2025 date extended

बिहार बोर्ड में 11वीं में दाखिले की तारीख बढ़ी, कब तक अपलोड कर सकते हैं एडमिशन डिटेल्स

बिहार बोर्ड में 11वीं में दाखिला करवाने वाले छात्रों के लिए अहम खबर है। बोर्ड ने एडमिशन के लिए डिटेल्स अपलोड करने की तारीख बढ़ा दी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 June 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
बिहार बोर्ड में 11वीं में दाखिले की तारीख बढ़ी, कब तक अपलोड कर सकते हैं एडमिशन डिटेल्स

अगर आपने इंटरमीडिएट (कक्षा 11वीं) में दाखिले के लिए आवेदन किया था, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। बिहार बोर्ड ने एक बार फिर OFSS पोर्टल पर एडमिशन डिटेल्स अपलोड करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब स्कूलों को छात्रों की जानकारी 4 जुलाई 2025 तक अपलोड करनी होगी, जबकि छात्रों को 3 जुलाई 2025 तक दाखिला कन्फर्म कराना जरूरी होगा।

क्या है नया अपडेट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, 2025-27 सत्र में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को अब 3 जुलाई 2025 तक एडमिशन का मौका मिलेगा। इससे पहले अंतिम तारीख 10 जून थी, जिसे पहले 28 जून तक और अब 3 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। अगर छात्र इस समय-सीमा के भीतर दाखिला नहीं लेते हैं, तो उनकी सीटें OFSS पोर्टल से हटा दी जाएंगी, और उन्हें अगली लिस्ट में शामिल होने का इंतजार करना होगा।

स्कूल प्रिंसिपल्स और एडमिशन स्टाफ के लिए निर्देश

राज्य के सभी मान्यता प्राप्त इंटर संस्थानों के प्राचार्यों और एडमिशन इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं कि वे 3 जुलाई तक हुए एडमिशनों की डिटेल्स 4 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपडेट करें। खासतौर से 29 जून से 3 जुलाई के बीच हुए सभी एडमिशनों का डेटा हर अगले दिन अपडेट करना जरूरी है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि यह पहली चयन सूची के तहत अंतिम एडमिशन विंडो है। इसके बाद जो सीटें बचेंगी, उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट के ज़रिए आवंटित किया जाएगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें