Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th top 20 precentile students Eligible for Central Scholarship Scheme, Check eligibility

Bihar Board Scholarship 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉप 20% छात्रों को स्कॉलरशिप का शानदार मौका, जानें योग्यता

NSP CSS Scholarship 2025: बीएसईबी ने वर्ष 2025 के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 12 वार्षिक परीक्षा के टॉप 20 पर्सेंटाइल में रैंक करने वाले छात्रों की लिस्ट जारी कर दी है। ये छात्र स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 June 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board Scholarship 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉप 20% छात्रों को स्कॉलरशिप का शानदार मौका, जानें योग्यता

BSBE Central Sector Scholarship Scheme 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने वर्ष 2025 के लिए बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12) वार्षिक परीक्षा के टॉप 20 पर्सेंटाइल में रैंक करने वाले छात्रों की लिस्ट जारी कर दी है। ये छात्र सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनीवर्सिटी योजना के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने के लिए NSP (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) खुला है। छात्र/छात्रा अधिक जानकारी के लिए www.scholarship.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के मेधावी छात्रों की सहायता करना है।

योग्यता-

1. सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनीवर्सिटी योजना के पात्र होने के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 में सफल उम्मीदवारों के टॉप 20th पर्सेंटाइल में शामिल होना चाहिए।

2. आवेदक के माता-पिता या अभिभावकों की कुल वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह आय सीमा सुनिश्चित करती है कि स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के छात्रों के लिए है। केवल शैक्षणिक और आय दोनों पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस स्कॉलरशिप से जुड़ी सिर्फ जानकारी ही छात्र/छात्राओं को उपलब्ध करायी जाती है। स्कॉलरशिप की राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा DBT (Direct Benefit Transfer) प्रोग्राम के तहत लाभार्थी के खाते में किया जाता है। इसलिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से स्कॉलरशिप के भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा। योजना के लाभ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से संबंधित जानकारी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

BSEB Scholarship 2025: बीएसईबी स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनीवर्सिटी स्टूडेंट्स पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना बिहार बोर्ड रोल कोड और रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।

4. व्यक्तिगत, शैक्षणिक और आय संबंधी विवरण प्रदान करके आवेदन फॉर्म पूरा करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

5. आवेदन को चेक करें और उसे जमा कर दें, फिर भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज को सेव कर लें या प्रिंट कर लें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें