₹76 पर आया था IPO, लगातार दे रहा मुनाफा, अब एक्सपर्ट बोले- ₹350 के पार जाएगा भाव, खरीदो
- Zomato shares: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 5% चढ़कर 283.85 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते बुधवार को भी इसमें 5% की तेजी देखी गई थी।

Zomato shares: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 5% चढ़कर 283.85 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते बुधवार को भी इसमें 5% की तेजी देखी गई थी। दो दिन में यह शेयर 11% तक चढ़ गया है। शेयरों में इस तेजी के पीछे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस का भरोसा है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर 320 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और इसे खरीदने की सलाह दी है। इधर, जेपी मॉर्गन द्वारा स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस पहले के 208 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है। इतना ही नहीं सीएलएसए ने भी हाल ही में जोमैटो पर अपना टारगेट प्राइस 350 रुपये से बढ़ाकर 353 रुपये कर दिया है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
ब्रोकरेज ने नोट किया कि अगस्त 2024 में उद्योग की मात्रा में महीने-दर-महीने लगभग 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जोमैटो और स्विगी के बीच प्रतिस्पर्धात्मक गतिशीलता Q2FY25 में जारी रही और UBS का अनुमान है कि Q2FY25 के लिए जोमैटो की सकल व्यापारिक मूल्य (GMV) वृद्धि तिमाही-दर-तिमाही लगभग 7 प्रतिशत रहेगी। जेपी मॉर्गन ने कहा है कि ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर ने सुविधा और क्विक कॉमर्स कारोबार पर तेजी से फोकस किया है और यह रिटेल ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो एनसीआर में मॉडल साबित करने के बाद सभी महानगरों में तक पहुंच बना रहा है। सीएलएसए ने कहा स्टॉक अपनी तेजी से बढ़ोतरी और ब्लिंकिट की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं के बीच पसंदीदा बना हुआ है। तकनीकी मोर्चे पर, जोमैटो एक मजबूत अपट्रेंड में है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने निवेशकों को 240 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 280-300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक रखने की सलाह दी है।
लगातार दे रहा मुनाफा
मल्टीबैगर स्टॉक इस साल अब तक 123 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है, जो निफ्टी के 14 प्रतिशत के रिटर्न से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। पिछले 12 महीनों में काउंटर लगभग 179 प्रतिशत बढ़ गया है, जिससे निवेशकों के पैसे दोगुने से भी अधिक हो गए। इसकी तुलना में निफ्टी इस दौरान 28 फीसदी चढ़ा है। बता दें कि जोमैटो का आईपीओ साल 2021 में ₹76 के भाव पर आया था।