Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tanla Platforms gives 13340 percent return in just 11 year

13340% का रिटर्न, इस सस्ते शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, आपके पास है क्या शेयर?

  • Multibagger Stock: टानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms Ltd) उन कुछ कंपनियों में से एक है जिन्होंने निवेशकों का शानदार रिटर्न दिया है। भले ही बीते कुछ साल चुनौतीपूर्ण रहें हो लेकिन इसके बाद भी लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक का रिटर्न बहुत ही शानदार रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 15 Feb 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
13340% का रिटर्न, इस सस्ते शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, आपके पास है क्या शेयर?

Multibagger Stock: टानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms Ltd) उन कुछ कंपनियों में से एक है जिन्होंने निवेशकों का शानदार रिटर्न दिया है। भले ही बीते कुछ साल चुनौतीपूर्ण रहें हो लेकिन इसके बाद भी लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक का रिटर्न बहुत ही शानदार रहा है। 11 साल पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशक आज करोड़पति बन चुके हैं। कंपनी ने इस दौरान 13340 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

11 साल पहले 4 रुपये से कम था शेयरों का भाव

कंपनी के शेयरों का भाव 11 साल 4 रुपये से भी कम महज 3.90 रुपये प्रति शेयर था। शुक्रवार को शेयर 524 रुपये के स्तर पर था। यानी 11 साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 550 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है।

ये भी पढ़ें:FD पर कैसे पड़ेगा रेपो रेट में कटौती का असर? इस बैंक ने दिया झटका

बीते कुछ साल रहे चुनौतीपूर्ण

इस स्मॉल कैप स्टॉक का भाव पिछले 3 साल में 64 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 46 प्रतिशत का लाभ मिला है। कंपनी का 52 वीक हाई 1086.05 रुपये और 515.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 7000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

1 लाख रुपये के निवेश ने बनाया करोड़पति

फरवरी 2014 में जिस निवेशक ने इस स्टॉक पर 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा उनका रिटर्न अबतक बढ़कर 1.34 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, 5 साल पहले स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक रिटर्न 6.5 लाख रुपये हो गया है।

डिविडेंड भी देती आ रही है कंपनी

पिछले महीने की 27 तारीख को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2024 में कंपनी 2 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। दोनों बार कंपनी हर शेयर पर 6-6 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें