डिफेंस कंपनी को मिला रक्षा मंत्रालय से 158 करोड़ का काम, मार्केट की गिरावट में शेयरों में उछाल
Solar Industries India Ltd Share Price: सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में उछाल के पीछे की वजह कंपनी को मिला 158 करोड़ रुपये का काम है।

Solar Industries India Ltd Share Price: सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में उछाल के पीछे की वजह कंपनी को मिला 158 करोड़ रुपये का काम है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय को डिफेंस प्रोडक्ट सप्लाई करना है। कंपनी को यह ऑर्डर एक साल के अंदर पूरा करना है।
बीएसई में यह स्टॉक 16,755 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव आज 17,177.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर आज 17000 रुपये के आस-पास आज दिन भर बना रहा है।
2006 में आया था आईपीओ
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार Ikigai Asset Manager के CIO ने बताया कि 2006 में इस कंपनी का आईपीओ आया था। तब कंपनी ने प्राइमरी मार्केट से 80 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी की तरफ से बहुत मजबूत प्रदर्शन ना होने के बाद भी प्रमोट फैमिली की तरफ से लगातार इस कंपनी में निवेश किया जाता रहा है। इसी की वजह से आज कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा
जनवरी से मार्च 2025 के दौरान सोलर इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 348 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 242.70 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 43.40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
कंपनी का रेवन्यू 2166.60 करोड़ रुपये रहा है। मार्च तिमाही में सोलर इंडस्ट्रीज का रेवन्यू 34.50 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1610.70 करोड़ रुपये रहा था।
स्टॉक मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन रहा है शानदार
शेयर बाजार में इस स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 60 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में यह स्टॉक 70 प्रतिशत चढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)