Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़railway stock texmaco is running at the speed of bullet train for 5 days order win worth of rs 535 cr

5 दिन से बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहा यह रेलवे स्टॉक, ₹535 करोड़ का मिला ऑर्डर

Railway Stock Texmaco: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत आज, 26 जून को शुरुआती कारोबार में 6% उछल गई। यह लगातार पांचवें दिन कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला। इसकी मुख्य वजह कैमरून की कंपनी कैमाल्को एस.ए. से मिला 535 करोड़ रुपये का ऑर्डर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 June 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
5 दिन से बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहा यह रेलवे स्टॉक, ₹535 करोड़ का मिला ऑर्डर

Railway Stock Texmaco: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर 5 दिन से बुलेट ट्रेन बने हुए हैं। इसकी कीमत आज भी शुरुआती कारोबार में 6% उछल गई। यह लगातार पांचवें दिन कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला। इसकी मुख्य वजह कैमरून की कंपनी कैमाल्को एस.ए. से मिला 535 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। सुबह 9:22 बजे तक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर टेक्समैको रेल का शेयर 184.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले भाव से 11.20 रुपये यानी 6.46% की बढ़त दर्शाता है।

ऑर्डर की खास जानकारी

यह ऑर्डर दो हिस्सों में बंटा है। पहला 560 ओपन टॉप वैगन बनाने और सप्लाई करने का ठेका, जिसकी कुल कीमत 282 करोड़ रुपये (3.27 करोड़ डॉलर) है। इस काम को 24 महीने के भीतर पूरा करना होगा। दूसरा 20 साल की लंबी अवधि के मेंटेनेंस का कांट्रैक्ट, जिसका मूल्य 253 करोड़ रुपये (2.94 करोड़ डॉलर) है। इस ऑर्डर के साथ ही अगले 5 साल में 1,040 अतिरिक्त वैगन सप्लाई करने और उनके रखरखाव का विकल्प भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 83000 और निफ्टी 25300 के पार
ये भी पढ़ें:कभी टायलट साफ किया, बर्तन धोया और आज खड़ी कर दी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

हाल में मिले अन्य ऑर्डर्स

टेक्समैको को पिछले कुछ दिनों में दो और बड़े ऑर्डर मिले हैं। 10 जून को मुंबई रेलवे विकास निगम ने केंद्रीय रेलवे की तीसरी और चौथी लाइन के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर व अन्य कामों का 44.04 करोड़ रुपये का ठेका दिया। 3 जून को ही पश्चिमी रेलवे के लिए ऐसे ही कामों का 122.31 करोड़ रुपये का ठेका मिला, जिसे 30 महीने में पूरा करना है।

शेयर की मौजूदा स्थिति

इस समय कंपनी का शेयर अपने 52-हफ्ते के उच्चस्तर (296.60 रुपये) से 37.74% नीचे चल रहा है, जबकि इसके 52-हफ्ते के निचले स्तर (115.10 रुपये) से 60.43% ऊपर है। कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 7,376.16 करोड़ रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें