सुस्त पड़ा रेलवे स्टॉक बजट डे के दिन पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार, इस अपडेट से गदगद निवेशक
- Rilway Stock: सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) के शेयरों में बजट डे पर तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी कई ऑर्डर्स के मिलने के बाद देखने को मिली।

Railway Stocks: सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) के शेयरों में बजट डे पर तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी कई ऑर्डर्स के मिलने के बाद देखने को मिली। बता दें, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को 220 करोड़ रुपये का काम मिला है।
शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 408.60 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4.70 प्रतिशत की उछाल के साथ 425.75 रुपये (सुबह 9.47 बजे) के लेवल पर पहुंच गया था।
क्या-क्या मिला है ऑर्डर?
पहला ऑर्डर सरकारी डिफेंस कंपनी से आया है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी की डीसी और डीआर सेंटर सेटअप करना है। ऑर्डर की कुल वैल्यू 100 करोड़ रुपये है। और इसे मई 2025 में पूरा करना है।
रेलटेल को दूसरा ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी को लिमिटेड से मिला है। कंपनी को यह काम 9 प्लांट्स और 3 ऑफिस के आईटी नेटवर्क पर काम करना है। इस ऑर्डर की वैल्यू 104 करोड़ रुपये है। इस काम को कंपनी को 2030 तक पूरा करना है। इन दोनों ऑर्डर के अलावा रेलटेल कॉरपोरेशन को एजुकेशन डिपार्टमेंट से 15.98 ककोड़ रुपये का काम मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को रोबोटिक्स, ड्रोन और अटल ट्रिंकिंग लैब्स 160 सरकारी विद्यालयों में स्थापित करने हैं।
क्या-क्या मिला है ऑर्डर?
पहला ऑर्डर सरकारी डिफेंस कंपनी से आया है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी की डीसी और डीआर सेंटर सेटअप करना है। ऑर्डर की कुल वैल्यू 100 करोड़ रुपये है। और इसे मई 2025 में पूरा करना है।
रेलटेल को दूसरा ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी को लिमिटेड से मिला है। कंपनी को यह काम 9 प्लांट्स और 3 ऑफिस के आईटी नेटवर्क पर काम करना है। इस ऑर्डर की वैल्यू 104 करोड़ रुपये है। इस काम को कंपनी को 2030 तक पूरा करना है। इन दोनों ऑर्डर के अलावा रेलटेल कॉरपोरेशन को एजुकेशन डिपार्टमेंट से 15.98 ककोड़ रुपये का काम मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को रोबोटिक्स, ड्रोन और अटल ट्रिंकिंग लैब्स 160 सरकारी विद्यालयों में स्थापित करने हैं।
|#+|
शेयर बाजार में संघर्ष कर रहा है स्टॉक
1 साल के आंकड़ों को अगर देखें तो निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला है। वहीं, 6 महीना पहले स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 15.51 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स 5 प्रतिशत टूटा है। कंपनी का 52 वीक हाई 618 रुपये और 52 वीक लो लेवल 301.25 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)