Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Morgan stanley citigroup 6 others buy above 1 stake in delhivery for 461 cr rs detail here

डेल्हीवरी में कई बड़े दिग्गजों ने बेची हिस्सेदारी, ₹461 करोड़ में डील फाइनल

Delhivery deal detail: मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स सिंगापुर और छह अन्य संस्थाओं ने गुरुवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से लॉजिस्टिक्स सॉल्युशन प्रोवाइडर डेल्हीवरी में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 June 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
डेल्हीवरी में कई बड़े दिग्गजों ने बेची हिस्सेदारी, ₹461 करोड़ में डील फाइनल

Delhivery deal detail: लॉजिस्टिक्स सॉल्युशन प्रोवाइडर- डेल्हीवरी में एक बड़ी डील हुई है। दरअसल, मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स सिंगापुर और छह अन्य संस्थाओं ने गुरुवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से डेल्हीवरी में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील ₹461 करोड़ में हुई है। इसके अलावा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), एक्सिस एमएफ, टाटा एमएफ, एएसके एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट, हिल फोर्ट कैपिटल और हांगकांग निवेश प्रबंधक विरिडियन एएम ने एनएसई पर ब्लॉक डील के अनुसार गुरुग्राम स्थित डेल्हीवरी के शेयर खरीदे।

किस भाव पर डील

संस्थाओं ने ₹387 की औसत कीमत पर डेल्हीवरी में 11.9 मिलियन से अधिक इक्विटी शेयर या 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी, जिससे संयुक्त मूल्य ₹461 करोड़ हो गया। इस बीच, वेंचर कैपिटल फर्म नेक्सस वेंचर पार्टनर्स ने अपने सहयोगियों नेक्सस ऑपर्चुनिटी फंड और नेक्सस वेंचर्स III के माध्यम से समान कीमत पर समान संख्या में शेयर बेचे। आपको बता दें कि मार्च तिमाही में नेक्सस वेंचर्स III के पास डेल्हीवरी में 5.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस बीच, गुरुवार को डेल्हीवरी के शेयर एनएसई पर 0.54 प्रतिशत गिरकर 386.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

ई-कॉम एक्सप्रेस के अधिग्रहण की मंजूरी

हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर डेल्हीवरी के ई-कॉम एक्सप्रेस में लगभग 1,400 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। डेल्हीवरी ने अप्रैल में अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लगभग 1,400 करोड़ रुपये के नकद सौदे में ई-कॉम एक्सप्रेस के अधिग्रहण की घोषणा की थी। बता दें कि डेल्हीवरी एक एकीकृत लॉजिस्टिक कंपनी है और लॉजिस्टिक सेवाओं की पूरी श्रृंखला प्रदान करती है। दूसरी ओर ईकॉम एक्सप्रेस एक गैर-सूचीबद्ध इकाई है, जो भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग को लॉजिस्टिक समाधान देती है।

डेल्हीवरी की नई सुविधा

बता दें कि डेल्हीवरी ने अहमदाबाद में पायलट पेशकश के बाद दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 'डेल्हीवरी डायरेक्ट ऐप' के जरिये मांग के आधार पर शहरी सामान पहुंचाने की सेवा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि यह सेवा स्थानीय आपूर्ति के लिए बुकिंग के 15 मिनट के भीतर सामान ले लेगी। इसमें दोपहिया वाहनों का उपयोग पार्सल आपूर्ति के लिए किया जाएगा, जबकि बड़े सामान पहुंचाने के लिए तीन और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल होगा। डेल्हीवरी डायरेक्ट ऐप गूगल प्ले और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जहां ग्राहक मांग के आधार पर बुकिंग कर सकते हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें