मीशो के IPO को बोर्ड से हरी झंडी, क्या है कंपनी का प्लान, जानें डिटेल
Meesho IPO: मीशो को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। अब कंपनी सेबी को आवेदन देगी। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 4250 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाना है।
Meesho IPO: बेंगलुरु की ई-कॉमर्स कंपनी मीशो को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। अब कंपनी बाजार नियामक सेबी के गोपनीय रूट के तहत अपना ड्राफ्ट आईपीओ प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने वाली है। बता दें कि कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 4250 करोड़ रुपये (लगभग 500 मिलियन डॉलर) की पूंजी जुटाना है।
बोर्ड बैठक में फैसला
ईटी की खबर के मुताबिक मीशो की बोर्ड बैठक में आईपीओ प्रस्ताव के अलावा ने कंपनी के फाउंडर विदित आत्रे को चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त करने की योजना को भी मंजूरी दी गई है। खबर में कहा गया है कि प्रस्तावित आईपीओ में 4,250 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और कंपनी के कुछ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी।
कौन-कौन है कंपनी के हिस्सेदार
बता दें कि निवेशक एलिवेशन कैपिटल, पीक XV पार्टनर्स और प्रोसस मीशो के सबसे बड़े संस्थागत शेयरधारकों में से हैं, जिनमें से प्रत्येक के पास 13-15% हिस्सेदारी है। जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक के पास कम कीमत पर मूल्य खुदरा बिक्री पर केंद्रित ई-रिटेलर में करीब 10% हिस्सेदारी है। कंपनी के अन्य निवेशकों में वेस्टब्रिज कैपिटल, फिडेलिटी जैसे निवेशक शामिल हैं।
आखिरी फंडिंग कब?
मीशो की आखिरी फंडिंग राउंड 550 मिलियन डॉलर का था। इसके जरिए मूल्यांकन लगभग 3.9 बिलियन डॉलर का था। इस राउंड में पीक XV पार्टनर्स और वेस्टब्रिज कैपिटल जैसे मौजूदा बैकर्स के अलावा टाइगर ग्लोबल, थिंक इन्वेस्टमेंट्स और मार्स ग्रोथ कैपिटल जैसे नए निवेशकों ने हिस्सा लिया। वहीं, मीशो ने 1.1 मिलियन ऑप्शन जोड़कर अपने 2024 कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ईसॉप) का विस्तार किया है।
फ्लिपकार्ट का भी आएगा आईपीओ
आपको बता दें कि मीशो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट है। इस कंपनी का आईपीओ भी लॉन्च होने वाला है। कंपनी अगले साल आईपीओ से पहले सिंगापुर से भारत में अपना निवास स्थान बदलने की प्रक्रिया में है। बता दें कि कई कंपनियां और नए जमाने के ब्रांड सार्वजनिक होने की योजना बना रहे हैं। इसमें ग्रो, पाइन लैब्स, फिजिक्सवाला, अर्बन कंपनी, शिपरॉकेट, बोट, वेकफिट और कैपिलरी टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने इस साल सेबी के पास अपने कागजात दाखिल किए हैं।