Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna Company Hindustan Aeronautics declared 300 percent Final dividend know details

महारत्न कंपनी का 300% डिविडेंड बांटने का ऐलान, 5 साल में 1184% उछल गए हैं शेयर

महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 300% के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 फिक्स की है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 June 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
महारत्न कंपनी का 300% डिविडेंड बांटने का ऐलान, 5 साल में 1184% उछल गए हैं शेयर

महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 300 पर्सेंट के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर शेयर पर अपने निवेशकों को 15 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट गुरुवार 21 अगस्त 2025 फिक्स की है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में पिछले पांच साल में 1184 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है।

सरकार को डिविडेंड में मिलेंगे 718.6 करोड़ रुपये
जो निवेशक 20 अगस्त 2025 तक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर खरीद लेंगे, वह डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। केंद्र सरकार की हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स में 71.64 पर्सेंट हिस्सेदारी है। सरकार को इस डिविडेंड पेआउट में 718.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला यह वित्त वर्ष 2025 का दूसरा डिविडेंड है, इससे पहले कंपनी ने फरवरी में हर शेयर पर 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 में हर शेयर पर 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:SBI के साथ लोन बांटने को लेकर हुई डील, रॉकेट बना 50 रुपये से कम का यह शेयर

5 साल में 1184% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर पिछले पांच साल में 1184 पर्सेंट उछल गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 26 जून 2020 को 381.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जून 2025 को 4896.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 844 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। अगर पिछले दो साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 158 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5675 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3045.95 रुपये है।

चौथी तिमाही में कंपनी को 3958 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को चौथी तिमाही में 3958 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 7.8 पर्सेंट घटा है। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 7.2 पर्सेंट घटकर 13700 करोड़ रुपये रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 5292 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 38.6 पर्सेंट रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें