सुस्त पड़े डिफेंस स्टॉक में नई जान, फिर से दहाड़ने लगा शेयर, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट
- Defence Stock: प्रीमियर एक्सप्लोसिव (Premier Explosives) के शेयरों की कीमतों में आज फिर से 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस डिफेंस स्टॉक के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह कंपनी को मिला नया काम है।

Premier Explosives Share Price: पिछले कुछ समय से डिफेंस कंपनी के शेयरों में बहुत हलचल नहीं देखने को मिली है। लेकिन गुरुवार को दिन प्रीमियर एक्सप्लोसिव (Premier Explosives) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में 89.20 करोड़ रुपये का काम मिलने के बाद अपर सर्किट लग गया। बता दें, यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इससे पहले बुधवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था।
प्रीमियर एक्सप्लोसिव को यह काम SCCL से मिला है। कंपनी को अगले 2 साल के अंदर इस ऑर्डर को पूरा करना है। बता दें, कंपनी के तिमाही नतीजों का इंतजार निवेशकों को है। प्रीमियर एक्सप्लोसिव की तरफ से 11 नवंबर 2024 को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया जा सकता है।
कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन बीते एक साल में कैसा?
मौजूदा समय में यह डिफेंस स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 47.53 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 102.18 प्रतिशत की बढ़त बना चुका है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 909.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 236.26 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2693.44 करोड़ रुपये का है।
डिफेंस सेक्टर में नरमी का असर प्रीमियर एक्सप्लोसिव पर भी देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 6 महीने के दौरान 9.96 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से इस डिफेंस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 107.60 प्रतिशत का लाभ मिला है। पिछले 3 साल में इस स्टॉक ने 952 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
जून के महीने में हुआ था शेयरों का बंटवारा
प्रीमियर एक्सप्लोसिव के शेयरों का बंटवारा जून के महीने में हुआ था। इस डिफेंस स्टॉक को 5 हिस्सों में बांट दिया गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)