सोने-चांदी के भाव में एक और बड़ी गिरावट, 3 दिन 4000 रुपये गिरे सिल्वर के रेट
Gold Silver Price 20 June: सोने-चांदी के भाव में आज भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। तीन दिन में चांदी करीब 4000 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 101458 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 108759 रुपये किलो।

Gold Silver Price 20 June: सोने-चांदी के भाव में आज भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में आज सोना 758 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 98503 पर खुला। जबकि, चांदी 1791 रुपये लुढ़क कर 105592 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। तीन दिन में चांदी करीब 4000 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 101458 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 108759 रुपये किलो।
8 कैरेट गोल्ड का भाव भी 568 रुपये सस्ता
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 737 रुपये सस्ता होकर 98109 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव 694 रुपये गिरकर 90229 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 568 रुपये सस्ता होकर 73878 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 444 रुपये कम होकर 57624 रुपये पर आ गई है। इसमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
किसने जारी किया है सोने-चांदी के ये रेट
सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। इनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
सोने का दबदबा
इस साल 2025 में तेजी के मामले में सोना एक बार फिर चांदी को पछाड़ दिया है। सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 22763 रुपये और चांदी 19575 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।