Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BEML Limited Q4 result net profit 287 crore rupee share jumped 4 percent

मिनीरत्न कंपनी का नेट प्रॉफिट Q4 में ₹287 करोड़ रहा, शेयरों में 4% की उछाल, आपका है दांव क्या?

PSU Stock: मिनीरत्न पीएसयू बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि सालाना आधार पर 12 प्रतिशत में नेट प्रॉफिट बढ़ा है। जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 287.55 करोड़ रुपये रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
मिनीरत्न कंपनी का नेट प्रॉफिट Q4 में ₹287 करोड़ रहा, शेयरों में 4% की उछाल, आपका है दांव क्या?

PSU Stock: मिनीरत्न पीएसयू बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि सालाना आधार पर 12 प्रतिशत में नेट प्रॉफिट बढ़ा है। जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 287.55 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 256.80 करोड़ रुपये रहा है।

डिफेंस कंपनी के शेयरों में उछाल

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में उछाल देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर 3600.40 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 3789 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ 3715.65 रुपये पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:अडानी करेंगे ₹1 लाख करोड़ और अंबानी लगाएंगे नॉर्थ ईस्ट में ₹75000 करोड़

रेवन्यू में हुआ इजाफा

बीईएमएल का रेवन्यू मार्च तिमाही के दौरान 9 प्रतिशत की उछाल के साथ 1652.53 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1513.65 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 857.77 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 89 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

मार्च तिमाही तक कंपनी के पास कितना ऑर्डर बुक

मार्च 2025 अंत तक कंपनी का ऑर्डर बुक 14,610 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी 2025 तक कंपनी का पास कंपनी का रेवन्यू 15139 करोड़ रुपये रहा था। इस साल कंपनी के 4233 करोड़ रुपये का ऑर्डर पूरा हो जाएगा।

कंपनी ने डिविडेंड पर रोक लगा दिया

बीईएमएल ने डिविडेंड पर रोक लगा दिया। कंपनी ने कहा कि फाइनल डिविडेंड पर बोर्ड ने रोक लगा दी है। इससे पहले कंपनी ने एक शेयर पर 15 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किय था। जिसके लिए 15 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें