फाइटर जेट बनानी वाली कंपनी के शेयर जून में 15% चढ़े, ईरान-इजरायल तनाव ने बढ़ाया भाव
ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव के बीच AVIC Chengdu Aircraft के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। यह कंपनी J-10 फाइटर जेट बनाती है। AVIC Chengdu Aircraft के शेयरों में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है।

ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव के बीच AVIC Chengdu Aircraft के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। यह कंपनी J-10 फाइटर जेट बनाती है। AVIC Chengdu Aircraft के शेयरों में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। बता दें, ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव की वजह से AVIC Chengdu Aircraft के शेयरों की कीमतों में इस महीने tar15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों को भरोसा है कि मिडिल ईस्ट में बढ़े तनाव का फायदा इन कंपनियों को मिलेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन डिफेंस कंपनियों के शेयरों में ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव का फायदा मिलेगा।
मई और जून का महीना रहा शानदार
AVIC Chengdu Aircraft आज 3.5 प्रतिशत की उछाल के बाद 91.08 युआन पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, जे10 फाइटर के जेट स्टॉक की कीमतों में मई में 30 प्रतिशत की तेजी और जून के महीने में 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, मई से पहले यह स्टॉक लगातार 4 महीने टूट चुका था। बता दें, चीन और ईरान के बीच 25 साल का रणनीतिक सम्बन्ध है। दोनों देशों के बीच इकनॉमिक, पॉलिटिकल और मिलेट्री समझौता है।
ईरान ने कहा है कि इजरायल की ऑयल रिफाइनरी पर हमला किया गया है। इस अटैक में इंटेलीजेंस चीफ के अलावा 2 अन्य जनरल की मौत हो गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल का हमला ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम और मिलेट्री लीडरशिप को टारगेट कर रहा था। ईरान की तरफ से भी जवाबी हमला किया गया है। जिसमें कई इजरायल के नागरिकों की मौत हो गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)