₹1 के शेयर में 49000% की तूफानी तेजी, 6 साल के हाई पर पहुंचा भाव, खरीदने की लूट
- Avanti Feeds share price: अवंती फीड्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट तक चढ़कर 815 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसी के साथ कंपनी के शेयर आज छह साल के हाई लेवल पर पहुंच गए।

Avanti Feeds share price: अवंती फीड्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट तक चढ़कर 815 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसी के साथ कंपनी के शेयर आज छह साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। एक्वाकल्चर कंपनी का शेयर मई 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि 13 नवंबर, 2017 को यह 1,000 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
शेयरों में तेजी की वजह
शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, मंगलवार 4 मार्च, 2025 को, थाई यूनियन एशिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड ने 728 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5.98 मिलियन इक्विटी शेयर बेचे, जो अवंती फीड्स की कुल इक्विटी का 4.39 प्रतिशत है। एक्सचेंज डेटा से पता चलता है कि आईएफएल फैसिलिटीज सर्विसेज लिमिटेड ने एनएसई पर बल्क डील के जरिए समान कारोबार प्राइस पर कंपनी की समान मात्रा खरीदी। अवंती फीड्स ने 28 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों, थाई यूनियन एशिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड (टीयूएआईएच) और थाई यूनियन ग्रुप पब्लिक कंपनी लिमिटेड (टीयू) का एक संयुक्त पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उसे 8.77 प्रतिशत शेयरधारिता के प्रस्तावित इंटरनल ट्रांसफर के बारे में सूचित किया गया है।
शेयरों के हाल
कंपनी के शयेर इस साल अब तक 18% चढ़ गए। पांच दिन में इसमें 6% और महीनेभर में 10% तक की तेजी देखी गई। सालभर में यह शेयर 50% तक चढ़ गया। पांच साल में इसमें 100% की तेजी देखी गई। लंबी अवधि में यह शेयर करीबन 49,000% तक चढ़ सकता है। इस दौरान इसकी कीमत 1.63 रुपये (8 जनवरी 2010 का बंद प्राइस) से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।