Hindi Newsबिहार न्यूज़woman half burn dead body found in punpun patna

चेहरा और ऊपरी हिस्सा जला हुआ, पटना में महिला की लाश मिलने से सनसनी

पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने महिला की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए किसी ज्वलनशील पदार्थ छीटकर चेहरा को जला दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच जांच की और कुछ नमूना संग्रह कर साथ ले गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 25 June 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
चेहरा और ऊपरी हिस्सा जला हुआ, पटना में महिला की लाश मिलने से सनसनी

पटना से सटे पुनपुन के पीपरा थाना क्षेत्र स्थित बसियावां खंधा में मंगलवार की सुबह एक 30 वर्षीया महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि शव की पहचान नहीं हुई है। महिला का चेहरा व ऊपर का हिस्सा जला हुआ था। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने महिला की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए किसी ज्वलनशील पदार्थ छीटकर चेहरा को जला दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच जांच की और कुछ नमूना संग्रह कर साथ ले गई।

ये भी पढ़ें:28 करोड़ की मुफ्त बिजली जला गई बिहार पुलिस, पटना पुलिस पर सबसे ज्यादा बकाया
ये भी पढ़ें:बिहार में कहां लापता हो गए रिटायर जज, खोज निकालने के लिए पटना HC में अर्जी

पीपरा थानाध्यक्ष आरके पाल ने बताया कि महिला की हत्या अन्यत्र जगह करने के बाद बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 से अपराधियों ने शव को रात में लेकर सड़क से करीब डेढ किलोमीटर उतर बधार में एक खेत में फेंककर भाग गये। उन्होंने बताया कि महिला का चेहरा बूरी तरह जला दिया गया है। जिससे पहचान करने में परेशानी हो रही है।शव के पास कोई खून या कोई और चीज बरामद नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते बिहार में भारी बारिश, दो जिलों में आंधी-पानी का येलो अलर्ट; मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें