Hindi Newsबिहार न्यूज़What is the meaning of Iraj Lalu Rabri naming Tejashwi Rajshree Son name Iraj Lalu Yadav share reason behind it

लालू-राबड़ी ने तेजस्वी-राजश्री के बेटे का नाम Iraj Lalu Yadav रखा, क्या है इराज का मतलब?

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के बेटे और अपने पोते का नाम इराज लालू यादव रखा है। इराज के हिन्दी में कई मतलब हैं लेकिन भगवान हनुमान को भी इस नाम से पुकारा जाता है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 28 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
लालू-राबड़ी ने तेजस्वी-राजश्री के बेटे का नाम Iraj Lalu Yadav रखा, क्या है इराज का मतलब?

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दंपति लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपने पोते और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नवजात बेटे का नाम इराज लालू यादव (Iraj Lalu Yadav) रखा है। लालू ने बुधवार की सुबह-सुबह राबड़ी, तेजस्वी और पतोहू राजश्री के साथ पोते को गोद में लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो डालकर उसका नामकरण इराज लालू यादव करने की घोषणा की है। लालू ने इराज नाम रखने की वजह भी बताई है। लालू यादव ने बताया कि जैसे चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई पोती का नाम उन्होंने कात्यायनी रखा था, उसी तरह भगवान हनुमान के दिन मंगलवार को पैदा हुए पोते का नाम हनुमान जी के नाम पर इराज रखा है।

इराज एक संस्कृत शब्द है जिसका हिन्दी में कई मतलब है। इराज नाम का एक अर्थ प्रभु हनुमान भी हैं। भगवान कामदेव का भी दूसरा नाम इराज है। इराज के अन्य अर्थों में फूल, खुशी, आदि जल से पैदा व्यक्ति भी होता है। बता दें कि मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को दूसरे बच्चे की प्राप्ति हुई थी। 9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने बचपन की दोस्त राजश्री से शादी की थी। दोनों को 27 मार्च 2023 को पहली बेटी हुई थी। चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई बेटी का नाम उस दिन पूजी जाने वाली मां कात्यायनी के नाम पर रखा गया था।

कौन हैं अनुष्का यादव जिनके भाई आकाश के लिए जगदानंद से भिड़े थे तेज प्रताप; अब करियर दांव पर

इराज के जन्म के बाद लालू परिवार में खुशियों का दौर चल रहा है। अनुष्का यादव के साथ फोटो और संबंध सामने के बाद से खामोश चल रहे तेज प्रताप यादव ने भी कल भतीजे के आगमन पर खुशी का इजहार किया था और बड़े पापा बनने को सौभाग्य बताया था। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य और परिवार के अन्य सदस्यों ने बच्चे के साथ फैमिली वीडियो कॉल भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

ये भी पढ़ें:BJP नेता का दावा- तेजप्रताप की तीसरी बीवी भी हैं; मांझी ने भी लिया था सिन्हा नाम
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप को भगाने से लालू-तेजस्वी का संकट बढ़ा, धमकाने लगे अनुष्का के भाई आकाश
ये भी पढ़ें:तेजस्वी के पास खोने-पाने के लिए बहुत कुछ, हमारे पास… आकाश की सियासी धमकी
ये भी पढ़ें:कहां हैं अनुष्का यादव? तेज प्रताप और बहन की शादी के सवाल पर क्या बोले भाई आकाश
अगला लेखऐप पर पढ़ें