Hindi Newsबिहार न्यूज़Vote for education employment not on the faces of Lalu Nitish and Modi Prashant Kishor message from Jehanabad

लालू-नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, शिक्षा-रोजगार के लिए वोट करें; जहानाबाद से प्रशांत किशोर का संदेश

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। जहानाबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, जहानाबादSun, 4 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
लालू-नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, शिक्षा-रोजगार के लिए वोट करें; जहानाबाद से प्रशांत किशोर का संदेश

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को सदर प्रखंड के अमैन गांव में आयोजित जनसभा में कहा कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए वोट डालने बूथ पर जाएं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने जहानाबाद की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।

प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी अपने नवमी फेल बेटे को बिहार का राजा बनना चाहते हैं। जबकि आपका पढ़ा लिखा बेटा चपरासी भी नहीं बन पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अब तक 10 लोगों को मुख्यमंत्री बनाने में कंधा लगाया। जाति या मजहब के नेता के जितने से आम लोगों का भला नहीं होता है। नेता और उसका परिवार आगे बढ़ जाता है। आप वहीं रह जाते हैं। प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और जहानाबाद के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस राजद का झोला उठाने वाली पार्टी; प्रशांत किशोर के बयान पर सियासत सुलगी
ये भी पढ़ें:10 दिन ट्यूशन लेकर भी बिना देखे 5 लाइन नहीं बोल सकते, तेजस्वी को पीके की चुनौती
ये भी पढ़ें:मुकदमा से नहीं डरते, सच है वह कहेंगे; प्रशांत किशोर ने नीतीश के मंत्री को ललकारा

उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में? प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए इस बार वोट करें, आप को निराश नहीं होना पड़ेगा।सभा को डॉ. अभिराम शर्मा, अनुराधा सिंह, रेखा देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया। जहानाबाद पहुंचने पर प्रशांत किशोर का करौना, काको मोड़, अरवल मोड़, राजा बाज़ार, बभना मोड़ आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ अमैन पहुंचे प्रशांत किशोर के समर्थकों और ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ किया और दर्जन भर घुड़सवार उनकी अगवानी कर मंच तक ले गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें