Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTragic Death of Young Farmer in Kishanpur Due to Lightning Strike

ठनका की चपेट में आने से युवक किसान की हुई मौत

किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की तुलापट्टी पंचायत के तुलापट्टी गांव में ठनका गिरने

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 23 June 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
ठनका की चपेट में आने से युवक किसान की हुई मौत

किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की तुलापट्टी पंचायत के तुलापट्टी गांव में ठनका गिरने से एक युवक किसान की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार तुलापट्टी पंचायत के वार्ड एक निवासी लालचंद कामत का बड़ा बेटा विकास कुमार (23) रविवार सुबह करीब 6:30 बजे घर से कुछ दूर अपने खेत में धान रोपाई को लेकर खेत में पटवन करने गया था। इसी दौरान सुबह करीब सात बजे तेज गर्जन और हवा के साथ हुई बारिश में गिरे ठनका की चपेट में वह आ गया। इस दौरान विकास की मौत मौके पर हो गई।

उसकी मौत की खबर मिलते मृतक के घर में मातम पसर गया। उधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास की इसी साल मार्च माह में शादी हुई थी। उसकी मौत की खबर सुन पत्नी पार्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। मृतक की मां रीता देवी और पिता लालचंद कामत, भाई मुकेश कुमार, निकेश कुमार आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंच कर मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें