Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi devotion to Shiva with his wife Rajshree and daughter Katyayani performed Jalabhishek of Bholenath also served langar

पत्नी राजश्री, बेटी कात्यायनी संग तेजस्वी की शिवभक्ति, भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, लंगर भी खिलाया

सावन के तीसरे सोमवार को पटना के पंचमुखी हनुमान मंदिर में तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ पूजा-पाठ की। और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान गरीबों को लंगर भी लिखाया।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 Aug 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी राजश्री, बेटी कात्यायनी संग तेजस्वी की शिवभक्ति, भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, लंगर भी खिलाया

सावन के तीसरे सोमवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूरे परिवार के साथ पटना के पंचरुपी हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। और हनुमान जी पूजा की। इस दौरान पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी भी साथ रहीं, दोनों ने पूजा-पाठ की।  तेजस्वी ने राज्य के विकास के साथ बेहतर स्वास्थ की प्रार्थना की है। और लंगर में गरीबों को भोजन भी कराया। जिसकी जानकारी तेजस्वी ने ट्वीट करके दी।


तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सावन की तीसरी सोमवारी को आज सपरिवार बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। शिव भक्तों के बीच आज शिव मंदिर में लंगर की व्यवस्था और सेवा की।

वहीं इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग केवल ध्रुवीकरण करके और हिंदू-मुसलमान करके राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है। भाजपा के लोगों को बताना चाहिए कि जो आरक्षण का दायरा हमलोगों ने बिहार में बढ़ाया है, उसे केन्द्र सरकार नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाल रही है।

उन्होने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी जैसे असली मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है। तेजस्वी का मानना है कि वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण का मुद्दा उठाकर बीजेपी हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करके वोट बटोरने की कोशिश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें