बीडीसी के दो सीटों के लिए चार प्रत्याशी है चुनाव मैदान में आजमा रहे भाग्य
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता।लय के अंतर्गत लिपिकीय संवर्ग ने दस सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा गुरुवार को कार्य किया। इस दौरान वे अपनी समस्याओं, स्थिति-परिस्थिति एवं प्रमुख ज्वलंत मुद्दों और उनके...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दो पंचायतों में पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) पद पर उपचुनाव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने उतरे हैं। इन प्रत्याशियों ने प्रतीक चिन्ह आवंटित होते हीं चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार विशाल एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ राकेश कुमार ने बताया कि खेढ़वां पंचायत के पंचायत समिति के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 एवं मिरजुमला पंचायत के पंचायत समिति पद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए 9 जुलाई को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्र से दो- दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मतदान के लिए खेढ़वां पंचायत में कुल 13 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि मिरजुमला पंचायत में 7 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार प्रखंड में कुल 20 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार तैयारी कर ली गई है। अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।