विद्यालय के रसोईघर से बर्तन व चावल की चोरी
गोपालपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बघौनी बलुआ स्थित विद्यालय में बर्तन और 100 किलो चावल की चोरी हुई है। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार अमन ने चोरी की जानकारी दी और बताया कि विद्यालय में पहले भी दो...

गोपालपुर, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी बलुआ स्थित विद्यालय से बर्तन एवं चावल की चोरी हुई थी जिसकी एफआईआर दर्ज की गई है। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार अमन ने बताया कि 4 मई को उन्हें फोन पर एक विद्यार्थी ने रसोईघर के ताला टूटे होने की सूचना दी। जब वो वहां पहुंचे तो दरवाजे के समीप हेक्साब्लेड गिरा हुआ था। अंदर गए तो पाया कि रसोई के अंदर रखा 4 अदद ढक्कन समेत पतीला, चार छोटा गमला, दो जग, दो बाल्टी, दस थाली, दो पीस छनौटा, दो छलनी, दो पीस कर्छुल समेत अन्य सामान गायब है। साथ ही दो बोरी चावल भी गायब है जिनकी मात्रा 100 किलो है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पहले भी दो दफा विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है। हुसैनगंज थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।