दो दिनों के अंदर शत-प्रतिशत मास्टर रौल कराएं जेनरेट : डीएम
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।बहुत जरूरी है आज इसको भेज दीजिएबहुत जरूरी है आज इसको भेज दीजिएबहुत जरूरी है आज इसको भेज दीजिए

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को हुई। समीक्षात्मक बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में आवास योजना के तहत तृतीय किस्त का भुगतान लाभुकों को मनरेगा द्वारा 90 दिनों की मजदूरी भुगतान की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 5298 लाभुकों का तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद आवास की पूर्णता मनरेगा द्वारा 90 दिनों मास्टर रौल जेनरेट नहीं होने के कारण नहीं हो सकी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत मास्टर रौल जेनरेट करते हुए आवास की पूर्णता अंकित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में मनरेगा द्वारा जिले में बन रहे 161 खेल मैदानों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 61 खेल मैदान निर्माणाधीन है। डीएम ने मनरेगा के संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी व कनीय अभियंता को जुलाई के प्रथम सप्ताह तक शत प्रतिशत खेल मैदान पूर्ण कराने का निर्देश दिया। समीक्षात्मक बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जीविका व महादलित विकास मिशन से प्राप्त शौचालय विहीन परिवारों की सूची का सत्यापन कराकर सभी योग्य लाभुकों का शौचालय बनवाने व प्रोत्साहन राशि के भुगतान की आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं, लकड़ीनबीगंज, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, हुसैनगंज व मैरवा से सत्यापन प्रतिवेदन अप्राप्त रहने पर बुधवार 25 जून तक सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन की सम्यक जांच करते हुए निष्पादन व योग्य लाभुकों का 15 अगस्त तक शौचालय अच्छादन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी मुकेश कुमार, निदेशक लेखा प्रशासन, निदेशक एनईपी, सभी बीडीओ, मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक व जीविका के बीपीएम उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।