कृषि फीडर के लिए लगे ढाई किलोमीटर तार की चोरी
गुठनी के चौभरिया गांव में मुख्यमंत्री कृषि संबंध योजना के तहत लगे 25 पोल का बिजली तार चोरों ने चुरा लिया। इससे किसानों को सिचाई करने में कठिनाई हो रही है। बिजली ट्रांसफार्मर की तार काटने से फसल की...

गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड की बिसवार पंचायत के चौभरिया गांव में मुख्यमंत्री कृषि सम्बन्ध योजना के तहत लगे तार की चोरी से कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार, कृषि संबंध योजना के फेज 2 के तहत गुजरात के मोंटी कार्लो कंपनी द्वारा कृषि कार्य के लिए लगाए गए 25 पोल का बिजली तार चोरों ने काटकर चुरा लिया है। जिससे लगभग एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को कृषि कार्य करने में असुविधा हो रही है। सुबह जब ग्रामीण अपने खेत की ओर गए तो देखा कि बिजली का तार काट लिया गया है। सिचाई कार्यो के लिए लगाए गए बिजली ट्रांसफार्मर की तार चोरों द्वारा काट लेने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
इससे क्षेत्र के किसानों को पटवन में कठिनाई हो रही है। जानकारी के अनुसार, किसानों को फसल सिचाई के लिए गांव से पुरब के चौभरिया में बिजली टांसफार्मर लगाया गया था जिससे किसान मोटर पंपसेट से सिचाई करते थे। ग्रामीण समेत अन्य किसानों ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर लगने से कम खर्च में सिचाई हो जाती थी। एक सप्ताह पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर की तार कट जाने के कारण धान की रोपाई में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विभाग द्वारा छह माह पूर्व लगा था बिजली ट्रांसफार्मर : बिसवार पंचायत के गड़ेरिया चौभरिया मुख्य मार्ग के चौभरिया में छह माह पूर्व बिजली टांसफार्मर लगाया गया था। इससे किसान अपनी फसल का सिचाई करते थे। लेकिन चोरों द्वारा तार काट लेने के कारण यहां के किसान इस सुविधा से वंचित हो गए हैं ।एक ट्रांसफार्मर से लगभग 50 एकड़ जमीन की सिंचाई होती है। चौभरिया गांव के किसानों ने बताया कि गांव के पूर्व गड़ेरिया चौभरिया मुख्य मार्ग में लगे ट्रांसफार्मर से 50 एकड़ जमीन का सिचाई होती थी। बिजली से चलने वाली मोटर पंपसेट से सिचाई करने से कम खर्च लगता है. क्या कहते हैं एक्सक्यूटिव इंजीनियर एक्सक्यूटिव इंजीनियर बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर से तार काटने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही सिचाई के लिए बिजली चालू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।