Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCrackdown on Electricity Theft in Siwan Three Arrested Over 2 7 Lakh Fine Imposed

बिजली चोरी में तीन पर तीन लाख का जुर्माना

सीवान, एक संवाददाता। र लंबे समय से बंद था। इस कारण नया आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग भटक रहे थे।आधार केन्द्र के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 26 June 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
 बिजली चोरी में तीन पर तीन लाख का जुर्माना

सीवान, एक संवाददाता। शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी सख्त कदम उठा रही है। नगर थाने के फतेहपुर व विश्वकर्मा पथ में बिजली कंपनी की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान टीम ने तीन लोग अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा। तीनों पर दो लाख 71 हजार नौ सौ 53 रुपये का जुर्माना लगाते हुए सेक्शन एक के जेई कुंदन कुमार सिंह ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार पहली छोपमारी फतेहपुर स्थित एक महिला के घर में की गई। वहां पर मीटर के टर्मिनल को तोड़कर एलटी लाइन से आए सर्विस तार को सीधा आउटपुट में जोड़ दिया गया था।

परिसर का भार 1176 वाट घरेलू श्रेणी में पाया गया। उसपर 51 हजार सात सौ 81 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दूसरी छापेमारी नगर थाने के ही विश्वकर्मा पथ में की गई। वहां एलटी तार को बाइपास कर मेन सर्विस वायर में टोका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। परिसर का भार 3466 वाट घरेलू श्रेणी में पाया गया। उसपर एक लाख दो हजार 407 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। तीसरी छापेमारी भी विश्वकर्मा पथ में ही हुई। वहां पर मीटर को बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। परिसर का कुल भार 3676 वाट घरेलू श्रेणी में पाया गया। एक लाख 17 हजार सात सौ 65 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी में एसटीएफ की टीम शामिल सीवान। कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर की गई छापेमारी में एसटीएफ की टीम भी शामिल थी। छापेमारी में दल में एसटीएफ के सहायक अभियंता विपिन कुमार रजक, एसटीएफ के जेई रोहित कुमार, सेक्शन दो के जेई गौतम कुमार, प्रधान लिपिक माधव आनन्द, लाइन मैन सत्यप्रकाश व मानवबल भीम साह थे। चार दिन में सात पर बिजली चोरी में जुर्माना बिजली कंपनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए तीन दिनों पर सात लोगों पर जुर्माना लगाया है। सेक्शन दो के जेई गौतम कुमार ने 21 जुलाई को नया किला, नवलपुर, नवलपुर गोलवा घाट व लखरावं में चार लोगों को अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते पकड़ा था। सभी पर राजस्व क्षति का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें