आधे-अधूरे निर्माण ने बढ़ाईं वार्ड-38 की मुश्किलें
सीतामढ़ी के वार्ड संख्या 38 में बरसात का मौसम आ रहा है, लेकिन नाला और सड़क निर्माण अधूरा है। स्थानीय निवासियों को जलजमाव और गंदगी का सामना करना पड़ सकता है। पार्षद मरियम खातून ने नगर निगम से...

सीतामढ़ी। बरसात का मौसम दस्तक दे चुका है, लेकिन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 38 की सूरत पूरी तरह नहीं बदल सकी है। एक ओर जहां मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, वहीं दूसरी ओर वार्डवासियों को अधूरे नाला व सड़क निर्माण के कारण जलजमाव और गंदगी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में सड़क व नाले का कार्य बीते कई महीनों से अधूरा पड़ा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कार्य की धीमी गति और नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से नालों की खुदाई तो हुई लेकिन ढलाई और सफाई का काम अधर में लटका हुआ है।
पोखर की चाहरदीवारी बनी रुकावट: वार्ड के एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक पोखर की चारदीवारी का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। बरसात में खुले पोखर के किनारे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। वार्ड 38 की पार्षद मरियम खातून ने बताया कि लगातार नगर निगम प्रशासन से आग्रह कर रही हूं कि नाला, सड़क और सफाई कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। कई योजनाएं बोर्ड से स्वीकृत हो चुकी हैं, लेकिन कार्यादेश में हुई देरी की वजह से कई कार्य प्रभावित हुए हैं। बोर्ड से योजना पास लेकिन निर्माण अधूरा स्थानीय पार्षदों और मेयर ने बोर्ड बैठक में कई योजनाएं पास कराई थीं, जिनमें सड़क, नाला और नल योजना प्रमुख थीं। लेकिन निगम प्रशासन की सुस्ती और निगरानी के अभाव में अधिकांश योजनाएं कागज़ों में ही सिमट गई हैं। वार्ड में वर्षा जल की निकासी के लिए कोई समाधान नहीं किया गया है। नाले अधूरे हैं, नालियों की सफाई अधूरी है और पंप की व्यवस्था भी नहीं की गई है। वार्ड के लोगों की मांग है कि नगर निगम प्रशासन मानसून से पहले नाले और सड़कों के अधूरे कार्यों को अविलंब पूरा करे, सफाई पर विशेष ध्यान दे और जलजमाव की आशंका को रोकने के लिए आवश्यक संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।