Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News75th Death Anniversary of Swami Sahajanand Saraswati Celebrated with Honors in Pupuri

स्वामी सहजानन्द की पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए शिक्षाविद

पुपरी में स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 75 वी पुण्यतिथि पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षाविदों और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 27 June 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
स्वामी सहजानन्द की पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए शिक्षाविद

पुपरी, एक संवाददाता। स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 75 वी पुण्यतिथि पर बुधवार को देर शाम पुपरी के सिंगियाही में मदनमोहन ठाकुर की अध्यक्षता व डॉ यू एस करुणाकर के संचालन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओं गौरव कुमार, बीडीओं सुगंध सौरव, ईओ केशव गोयल के द्वारा शिक्षाविदों व समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सेवानिवृत्त शिक्षक पूर्व मुखिया रामकुमार मिश्र,शशिकांत लाल कर्ण, मोहन पासवान,गीता देवी, डॉ ओमप्रकाश, डॉ कुमकुम सिन्हा, डॉ नवीन झा, सभापति ब्रजेश जालान, अर्चना जायसवाल, टिंकू राम, साहित्यकार रामबाबू नीरव आदि शामिल है। एसडीओं गौरव कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने किसानों के अधिकारों, जमींदारी प्रथा के विरोध और सामाजिक सुधार के लिए आजीवन संघर्ष किया।

उनके प्रयासों का नतीजा था कि बिहार में पहले जमींदारी उन्मूलन हुआ। उन्हें किसान आंदोलन का जनक कहा जाता है। पुण्यतिथि समारोह का प्रारम्भ सहजानन्द सरस्वती की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ प्रारम्भ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें