प्रशासन उदासीन, सड़क पर बिखरी गिट्टी से कई लोगों ने गंवायी जान
(पेज पांच)र नाले का पानी मुख्य पथ पर जमा है। जिस कारण आये दिन दो पहिया चालक फिसलन से काल के गाल में समा रहे हैं। इसका अंदाजा
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 25 June 2025 07:00 PM

रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की मुरली माइंस व गिट्टी प्लांट से निकलने वाले वाहनों से डेहरी-बंजारी मुख्य पथ पर समहुता से लेकर रसूलपुर तक कई जगहों पर गिट्टी व अन्य सामग्री बिखरी पड़ी है। जिनकी न तो डालमिया सीमेंट प्रबंधन और न ही एनएचएआई द्वारा साफ-सफाई करायी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।