Hindi NewsBihar NewsSasaram News25 Lakh Rupees Worth of Cash and Jewelry Stolen from Two Homes in Karakat

एक हीं रात दो घरो में लाखों रुपये की संपत्ति की हुई चोरी

(पेज तीन)स्वामी घर में ताला बंद कर एक शादी समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के इंदौर गए हैं। वहीं दूसरी ओर गोडारी निवासी मिथलेश

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 9 June 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
एक हीं रात दो घरो में लाखों रुपये की संपत्ति की हुई चोरी

काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी व कंचनपुर टोला में रविवार की रात दो घरों से नगदी, जेवरात, कपड़ा सहित लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई है। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय, थानाध्यक्ष काराकाट भागीरथ कुमार पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छनबीन किये। बताया जाता है कि कंचनपुर टोला निवासी भूतपूर्व सैनिक सह जिला 20 सूत्री सदस्य वीरेन्द्र कुशवाहा के घर चोर रविवार की रात में ताला तोड़कर नगदी, जेवरात, कपड़ा सहित लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है।

गृहस्वामी घर में ताला बंद कर एक शादी समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के इंदौर गए हैं। वहीं दूसरी ओर गोडारी निवासी मिथलेश साह के घर से 10 हजार रुपये नकदी, कपड़ा, जेवरात सहित लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। सुबह जब घर के परिवार ने देखा तो चोरी हो चुकी थी। वहीं इस मामले में मिथलेश साह ने पुलिस को लिखित शिकायत किया है। थानाध्यक्ष भागीरथ ने बताया कि मामले गंभीरता से जांच की जा रहीं हैं। जल्द ही मामले से जुड़े चोर उचक्कों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें