Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsInauguration of New Block Program Implementation Committee Office in Vibhutipur

प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन

विभूतिपुर में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नए गठन के बाद कार्यालय भवन का उदघाटन किया गया। प्रमुख सुनीता देवी और अध्यक्ष अशोक पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 28 June 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन

विभूतिपुर। प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नव गठन उपरांत शुक्रवार को कार्यालय भवन का उदघाटन, भवन में प्रवेश सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रमुख सुनीता देवी, समिति के अध्यक्ष अशोक पटेल आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यालय भवन में प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात पंचायत समिति भवन के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने की। संचालन डा. रामाशीष प्रसाद सिंह ने किया। संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार की योजनाओं से दूर अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए यह समिति काम करेगी। साथ ही इस समिति के वास्तविक स्वरुप और सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक संचालन प्रखंड के विकास को नई दिशा देगी।

कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र महतो, सत्य नारायण राय, राम नारायण सिंह, अंजनी कुमार कुशवाहा, जदयू राजनीतिक सलाहकार महेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। सम्मान समारोह में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, उपाध्यक्ष दीपक कुमार साह, सदस्य अयोध्या पंडित, रामाशीष सिंह, तरुण कुमार सिंह, चांदनी देवी, मनोज कुमार, चंद्रमणि सिंह, शिवाजी प्रसाद, मनोज कुमार, मो. इमरान, संजीत सहनी समेत अन्य को भी पाग, चादर, माला आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो, समाजसेवी दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, राम बहादुर सिंह, रामबाबू राय, नवाब आलम, अरविंद कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें