उपचुनाव प्रचार का शोर थमा , 28 को मतदान
रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड-07 में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। मतदान 28 जून को होगा। उम्मीदवार लोग मतदाताओं को रिझाने के लिए घर-घर संपर्क कर रहे हैं। प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए...

रोसड़ा। नगर निकाय उपचुनाव के तहत रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड-07 में चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम थम गया। इस उपचुनाव में रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड नं 07 के वार्ड पार्षद का चुनाव होना है। इसके लिए मतदान 28 जून को निर्धारित है। इस चरण के चुनाव प्रचार में जुटे उम्मीदवार अपने पक्ष में लोगों को गोलबंद करने में जुटे हैं। घर-घर संपर्क के माध्यम से मतदाताओं को रिझा रहे हैं। इधर, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गुरुवार को स्थानीय प्रखंड परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार की मौजूदगी में मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान एसडीओ ने प्रखंड परिसर में मतदान को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने बज्र गृह में रखे गए ईवीएम का भी निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी बूथ पर अगर कोई परेशानी होती है तो इसकी सूचना तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएं। प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। आप वहां भी सूचित करें। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वार्ड नं 07 में बनाये गए दो बूथों के लिए मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है। शुक्रवार को प्रखंड परिसर में पीसीसीपी को ईवीएम उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।