Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAdmission Process Begins for PG Diploma in Agricultural Journalism at Dr Rajendra Prasad Central Agricultural University

कृषि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा में नामांकन शुरू

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में कृषि पत्रकारिता के पीजी डिप्लोमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोर्स में 15 सीटें हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 7 सीटें आरक्षित हैं। यह एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 June 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
कृषि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा में नामांकन शुरू

पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में कृषि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोर्स में महज 15 सीटों पर नामांकन होगा। जिसमें आरक्षण नीति के तहत करीब 7 सीटें सामान्य वर्ग के लिए उपलब्ध होगी। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि से मिली जानकारी के अनुसार कृषि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा एक वर्ष का कोर्स है। जिसमें विवि में 6 महीने तक क्लास और 6 माह का चैनल या अखबार में इंटर्नशिप शामिल है। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि से एग्री जर्नलिज्म में नामांकन के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।

कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार डिमांड बढ़ रही है। जिसमें कृषि पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद नौकरी मिल सकती है। कृषि विश्वविद्यालयों में कम्युनिटी रेडियो, समाचार पत्र, समाचार एजेंसी और टीवी चैनल जैसे क्षेत्रों में कृषि पत्रकारिता से संबंधित डिग्री और अनुभव वाले की डिमांड लगातार रहती है। कोर्स के बाद छात्र अपना यू ट्यूब चैनल भी शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। एग्री जर्नलिज्म में नामांकन के लिए डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि स्तर पर परीक्षा ली जाएगी। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलसचिव डॉ.मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इक्च्छुक विद्यार्थी अपना नामंकन करवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें