Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsOutsourcing Lift and Escalator Operations at Eight Stations in Samastipur Division

लिफ्ट व एस्केलेटर का संचालन करेंगे निजी कर्मी

सहरसा और समस्तीपुर मंडल के आठ स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर का संचालन आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगा। इससे 24 घंटे लिफ्ट और एस्केलेटर की देखभाल और संचालन सुनिश्चित होगा। निविदा की अनुमानित लागत 98 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 22 June 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट व एस्केलेटर का संचालन करेंगे निजी कर्मी

सहरसा। सहरसा सहित समस्तीपुर मंडल के आठ स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर का संचालन निजी कर्मी करेंगे। नई व्यवस्था के तहत आउटसोर्सिंग के जरिए सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, नरकटियागंज, बेतिया और रक्सौल स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर का संचालन किया जाएगा। लिफ्ट और एस्केलेटर के संचालन के लिए इन सभी स्टेशनों पर आउटसोर्सिंग के एक-एक कर्मी को तैनात किया जाएगा। ड्यूटी इस तरह से लगाया जाएगा जिससे 24 घंटे लिफ्ट और एस्केलेटर का संचालन सुचारू तरीके से हो सके। लिफ्ट या एस्केलेटर में कोई खराबी आये या कोई फंसे तो उसके लिए कर्मी को तलाश नहीं करना पड़े। दरअसल, अभी लिफ्ट हो या एस्केलेटर उसका संचालन रेलवे का इलेक्ट्रिक विभाग खुद करता है।

कर्मियों की कमी के कारण विभाग के द्वारा 24 घंटे उनकी ड्यूटी लगाना संभव नहीं हो पाता है। लिफ्ट में किसी के फंसने या कोई खराबी आने पर उसे कॉल या ढूंढकर बुलाना पड़ता है। विभाग की सोच है कि आउटसोर्सिंग के जरिए लिफ्ट और एस्केलेटर का संचालन कराया जाय जिससे 24 घंटे वहां कर्मियों की उपस्थिति संभव हो। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) ने सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, नरकटियागंज, बेतिया और रक्सौल स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर का दो वर्षों के लिए 24 घंटे संचालन को आउटसोर्सिंग कार्य हेतु ई निविदा निकाली है। कार्य की अनुमानित लागत 98 लाख 77 हजार 157 रुपए निर्धारित की है। ई निविदा बंद होने की तिथि 30 जून 2025 है। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) शेषनाथ राय ने कहा कि सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, नरकटियागंज, बेतिया और रक्सौल स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर का संचालन आउटसोर्सिंग के जरिए किए जाने को लेकर ई निविदा निकाली गई है। ई निविदा फायनल हुआ तो आउटसोर्सिंग के कर्मी 24 घंटे इन स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर का संचालन करेंगे। इससे लिफ्ट और एस्केलेटर का रखरखाव, देखभाल और संचालन सही तरीके से हो सकेगा। निविदा फायनल हुआ तो दिखेगा बदलाव: निविदा फायनल हुआ तो सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, नरकटियागंज, बेतिया और रक्सौल स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर का संचालन करते आउटसोर्सिंग के कर्मी नजर आएंगे। लिफ्ट या एस्केलेटर में आई खराबी या किसी के फंस जाने पर कर्मी के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लिफ्ट और एस्केलेटर का उपयोग किस तरह से करें उसकी सही जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी। अभी सहरसा स्टेशन पर दो लिफ्ट की ही है सुविधा: अभी सहरसा स्टेशन पर दो लिफ्ट की ही सुविधा है। जिससे यात्री प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर आसानी से लगैज सहित पहुंच जाते हैं। बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग और बच्चे को लिफ्ट के सहारे आवाजाही में सहूलियत मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें