किसानों की खेतों तक पहुंच रही सिंचाई के लिए बिजली
बनमनखी में किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। सरकार सिंचाई के लिए सस्ती बिजली कनेक्शन की व्यवस्था कर रही है। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि 3475 किसानों को बिजली कनेक्शन दिया गया है। अब हर खेत तक...

बनमनखी, संवाद सूत्र। सिंचाई के बिना अब किसी किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। सस्ते और सुलभ तरीके से फसलों के पटवन के लिए सरकार मुकम्मल इंतजाम कर रही है। हर खेत तक बिजली पहुंचे तथा हर किसानों को सुलभता से बिजली कनेक्शन प्राप्त हो इसके लिए खेतों तक पोल एवं तार पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जानकारी देते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि इस दिशा में सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। किसानों से खेत पटवन के लिए आवेदन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बनमनखी क्षेत्र अंतर्गत 537 ट्रांसफार्मर के सहारे 3475 किसानों को खेत पटवन के लिए पोल, तार एवं ट्रांसफार्मर के साथ बिजली कनेक्शन दे दिया गया है जिससे किसान सिंचाई का कार्य कर रहे हैं।
शेष बचे हुए प्राप्त आवेदन के अघार पर यथाशीघ्र कनेक्शन देने का सहायक विद्युत अभियंता को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को दो एच पी के कनेक्शन से पटवन के लिए 168 रुपया प्रतिमाह देना है। समय में बनमनखी में 41000 बीपीएल धारी, 38000 डीएस 1 व 2 तथा 650 कमर्शियल कनेक्शन, एक ग्रीड एवं छह पावर हाउस के सहारे घरों में बिजली संचालित हो रही है। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।