परीक्षा केंद्र के बाहर से बाइक की चोरी
धमदाहा के बीएनसी डिग्री कॉलेज के बाहर एक परीक्षार्थी की बाइक चोरी हो गई। गुफरान, जो बीएससी की परीक्षा देने आया था, ने बताया कि परीक्षा के बाद बाइक नहीं मिली। उसने थाने में आवेदन दिया, और थाना अध्यक्ष...

धमदाहा। अनुमंडल मुख्यालय स्थित बीएनसी डिग्री कॉलेज धमदाहा के बाहर से परीक्षार्थी की बाइक चोरी हो गई है। घटना को लेकर डगरूआ थाना क्षेत्र के भखरी गांव के मो इरफान के पुत्र गुफरान ने बताया कि वह अपने भाई की बाइक लेकर बीएनसी डिग्री कॉलेज में बीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था। बीएनसी डिग्री कॉलेज के बाहर बाइक खड़ी कर परीक्षा देने गए। परीक्षा देने के बाद जब कॉलेज से बाहर आए तो बाइक नहीं थी। परीक्षा केंद्र के आसपास बाइक की खोजबीन की परंतु कुछ भी पता नहीं चला। चोरी की इस घटना को लेकर धमदाहा थाना में आवेदन दिया गया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर धमदाहा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।