योग से आध्यात्मिक विकास : प्रेम
बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना में शनिवार को योग दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभागीय सचिव धर्मेंद्र सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी जिला और अनुमंडल कार्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। बोधगया में...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 June 2025 08:32 PM

सहकारिता विभाग की ओर से बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना के परिसर में शनिवार को योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभागीय सचिव धर्मेंद्र सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी जिला स्तरीय और अनुमंडल स्तरीय कार्यालयों में भी आयोजन किया गया। बोधगया में मंत्री प्रेम कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि योग से ही शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास संभव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।