बूथों की मजबूती के लिए भाजपा मंडलों की बैठक हुई
फतुहा के गोविंदपुर में भाजपा की चार मंडलों की बैठक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बूथ मजबूती के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कई पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें जिला...

फतुहा के गोविंदपुर स्थित के एक निजी सभागार में शुक्रवार को फतुहा विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा के चार मंडलों की बैठक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। संचालन फतुहा नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया। बैठक में बूथ मजबूती के लिए विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, जिला महामंत्री गजेन्द्र सिंह, अरविंद यादव, भास्कर लाल पटवा, ई. गोपाल शंकर सिंह, छोटू सिंह, शत्रुघ्न सिंह, मुन्ना सिंह, विजय वत्स, शोभा देवी, अभिषेक झा, मधु सिन्हा, टीपू स़िह, लक्ष्मण साहू, केशर प्रसाद, विनोद शर्मा, उदय शर्मा, विपुल सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।