17 आईएएस अधिकारियों को विभागों में नई जिम्मेदारी
बिहार में 17 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं, जबकि पांच को सचिव स्तर पर पदोन्नत किया गया है। प्रमंडल आयुक्त मयंक वरबडे को शिक्षा परियोजना निदेशक बनाया गया है। अन्य अधिकारियों को विभिन्न...

राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि पांच के पद को सचिव स्तर के पद में उत्क्रमित किया गया है और एक अधिकारी को मूल पद के अलावा अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शनिवार को इन 23 आईएएस अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी से संबंधित अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार, पटना के प्रमंडलयीय आयुक्त मयंक वरबडे को स्थानांतरित करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना का राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है। तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम. को ग्रामीण कार्य विभाग का सचिव, दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार को पशुपालन सचिव, सारण के प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव, भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार को शिक्षा सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव कंवल तनुज को लघु जल संसाधन विभाग में सचिव बनाया गया है।
वहीं, पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है। श्री देवरे को बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी होगी। वहीं, निबंधक, सहयोग समितियां इनायत खान को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना का प्रबंध निदेशक, खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडेय को आईसीडीएस का निदेशक, वैशाली डीएम यशपाल मीणा को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव, गोपालगंज के डीएम प्रशांत सीएच को पंचायतीराज निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री सीएच को बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वहीं, सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को निदेशक, उद्योग, बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल को निबंधक, सहयोग समितियां, बिहार, सहरसा के डीएम वैभव चौधरी को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव, जमुई की डीएम अभिलाषा शर्मा को नगर विकास विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड,पटना का निदेशक और बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) के प्रबंध निदेशक व बिहार राज्य संचरण कंपनी लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मत्स्य निदेशक अभिषेक रंजन को कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दूसरी ओर, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल, पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव नैय्यर इकबाल, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के प्रबंध निदेशक मीनेंद्र कुमार, निदेशक चकबंदी राकेश कुमार के पद को सचिव स्तर में उत्क्रमित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।