Hindi Newsबिहार न्यूज़nmch administration will investigate about rat gnawed leg of a patient

NMCH में मरीज के पैर को चूहे ने कुतरा या गैंगरीन से गला, अब होगी जांच

पटना के एनएमसीएच में चूहों के आतंक से मरीज से लेकर नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सक भी परेशान हैं। कैंटीन से लेकर वार्ड तक में मोटे-मोटे चूहे घूमते दिख जाएंगे। सफाई के लिए तैनात एजेंसी की ओर से चूहे के नियंत्रण के लिए कोई उपाय नहीं किया जाता है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाMon, 19 May 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
NMCH में मरीज के पैर को चूहे ने कुतरा या गैंगरीन से गला, अब होगी जांच

एनएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में मरीज के पैर को चूहे द्वारा कुतरे जाने की घटना को लेकर अधीक्षक ने सोमवार को बैठक बुलाई है। इसमें मामले की जानकारी विभाग के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश कुमार और शंभू कुमार से लेंगी। अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने बताया कि उन्हें अबतक घटना की पूरी जानकारी नहीं है। हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष व डॉक्टर ने उन्हें गैंगरीन से पैर गलने की बात कही है। वे इसकी जांच कराएंगी और जरूरी कार्रवाई करेंगी।

दूसरी ओर विभाग के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि एनएमसीएच में चूहे का आतंक है। चूहे द्वारा काटे जाने की घटना आए दिन होती है। मरीज को गैंगरीन भी है। उसके इलाज में चिकित्सकों द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। सोमवार को अधीक्षक संग होनेवाली बैठक में चिकित्सक अपना पक्ष रखेंगे। वहीं मरीज का रविवार को दोबारा पट्टी प्लास्टर किया गया। हालांकि, उसकी बगल की महिला ने कहा कि पैर चूहा ने नहीं कुतरा है।

ये भी पढ़ें:एनएमसीएच में मरीज का पैर चूहों ने कुतरा, 8 महीने पहले खा गए थे आंख

कैंटीन से लेकर वार्ड तक में चूहे का आतंक

एनएमसीएच में चूहों के आतंक से मरीज से लेकर नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सक भी परेशान हैं। कैंटीन से लेकर वार्ड तक में मोटे-मोटे चूहे घूमते दिख जाएंगे। सफाई के लिए तैनात एजेंसी की ओर से चूहे के नियंत्रण के लिए कोई उपाय नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां हुई लाखों की इलायची चोरी, कंटेनर ट्रक से ले उड़े चोर
अगला लेखऐप पर पढ़ें