तेजस्वी के घर जाएंगे नित्यानंद राय, किताब भी देंगे; पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले खुद बताया
नित्यानंद राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बिहार के विकास से मतलब नहीं है। सिर्फ अपने परिवार की तरक्की के उनका ताल्लुक है। अगर उनके पास समय नहीं है तो मैं उनके घर जाकर समझाऊंगा और विकास की पुस्तक उनको समर्पित करूंगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता नित्यानंद राय तेजस्वी यादव के घर जाएंगे। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने में बिहार में 65 हजार करोड़ रुपये लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। पीएम ने बिहार के विकास को कितनी गति दी है, एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सहयोग दिये हैं, यह सब रिकॉर्ड में है। पर, यह सब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को समझ में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि अब खुद उनके घर जाकर बिहार के विकास की रूपरेखा नेता प्रतिपक्ष को समझाएंगे।
नित्यानंद राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बिहार के विकास से मतलब नहीं है। सिर्फ अपने परिवार की तरक्की के उनका ताल्लुक है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि तेजस्वी यादव समय तय करें और मैं उन्हें बताऊंगा कि बिहार में कितना विकास हुआ है। अगर उनके पास समय नहीं है तो मैं उनके घर जाकर समझाऊंगा और विकास की पुस्तक उनको समर्पित करूंगा। गृह राज्य मंत्री गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पीएम ने तीन लाख करोड़ से भी ज्यादा बिहार को राशि दी है। उत्तर बिहार को 11 हजार 500 करोड़ बाढ़ के प्रभाव को कम करने और सिंचाई परियोजनाओं के लिए दिया है। लेकिन कुछ भी विपक्ष को नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि राजद के शासन में किस प्रकार से 15 वर्षों में जंगलराज की संज्ञा मिली थी, बिहार को बीमार और बदनाम कर दिया गया था। एनडीए की सरकार बनी तो राज्य में चौतरफा विकास हुआ है।
पीएम मोदी के बिहार दौरे के पहले तेजस्वी यादव ने 12 सवाल पूछे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के बहाने उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दिया। तेजस्वी यादव ने सभी सवालों का जवाब पीए आज की सभा में देंगे।