Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNasha Mukti Bharat Abhiyan Awareness Program Held in Nawada

आज का युवा ही भारत का भविष्य, नशे से रहे दूर

नवादा में नशामुक्त भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की और प्रतिभागियों को सम्मानित किया। युवाओं को नशे से दूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 28 June 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
आज का युवा ही भारत का भविष्य, नशे से रहे दूर

नवादा, नगर संवाददाता जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमरनाथ कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नशामुक्त अभियान अंतर्गत कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा के मास्टर ट्रेनर, केएलएस कॉलेज, नवादा के मास्टर ट्रेनर एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा की प्रतिभागियों को कप, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी सहायक निदेशक ने उपस्थित स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों, इससे उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, सामाजिक कुप्रभावों तथा बचाव के उपायों की जानकारी दी।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशामुक्त भारत के निर्माण में योगदान दें। जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन ने कहा कि आज का युवा ही भारत का भविष्य है, अतः उन्हें नशे जैसे विनाशकारी रास्तों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पूजा कुमारी मित्तल ने कविता के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास को भी प्रभावित करता है और यह न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अमित चटर्जी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और नशा करने वालों को उपेक्षित करने के बजाय उन्हें जागरूक कर सुधारने की जरूरत है। इसी क्रम में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रोहित कुमार एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मोहम्मद शेरे अफगान खान ने भी युवाओं से नशे के खिलाफ मजबूत इरादों के साथ खड़े होने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश रत्नेश (कार्यक्रम पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, केएलएस कॉलेज, नवादा), शैलेश कुमार रंजन (सहायक एनसीसी पदाधिकारी, कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा), प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षिका ममता रानी, छात्राएं तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लिपिक हेमन्त कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नशामुक्त भारत के निर्माण हेतु सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें