आधार की अनिवार्यता से कई परीक्षार्थियों का फंसा मामला
मुजफ्फरपुर में यूजीसी नेट परीक्षा के दौरान आधार की अनिवार्यता से परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई छात्रों के आधार ब्लॉक थे या कार्ड लेकर नहीं आए थे, जिससे उन्हें परीक्षा में शामिल...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। यूजीसी नेट परीक्षा में आधार को लेकर विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थियों के शामिल होने का मामला फंसा रहा। इसबार यूजीसी नेट की परीक्षा में आधार की अनिवार्यता की गई है। आधार नंबर के आधार पर ओटीपी भेजा जा रहा था और इसके आधार पर परीक्षार्थियों का सत्यापन किया जा रहा था। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जा रही थी। केन्द्र पर पहुंचे कई परीक्षार्थियों ने आधार ब्लॉक करा रखा था तो कई आधार कार्ड लेकर आए नहीं थे। ऐसे परीक्षार्थियों के बारे में एनटीए के सिटी कॉर्डिनेटर को सूचना दी गई।
सिटी कॉर्डिनेटर ने एनटीए को मेल भेजा। इसके बाद जांच-पड़ताल कर एनटीए की ओर से हरी झंडी मिलने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई। कई केंद्रों पर ऐसे परीक्षार्थी आधे से पौन घंटे देर से परीक्षा में शामिल हो पाए। जिले में चार ऑनलाइन केंद्रों पर बुधवार को पहले दिन परीक्षा हुई। 1100 परीक्षार्थी आवंटित थे। इनमें 300 अनुपस्थित रहे। दो केंद्रों पर एक-एक शिफ्ट में हुई परीक्षा जिले में पहले दिन दो केंद्रों पर एक-एक पाली में ही परीक्षा हुई। पताही और खबड़ा स्थित ऑनलाइन केंद्र पर एक-एक पाली में परीक्षा हुई। बाकी के दो केंद्रों पर दोनों पाली में परीक्षा हुई। गुरुवार को दोनों पाली मिलाकर लगभग 1200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 29 मई तक आयोजित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।