छात्रा से अश्लील हरकत के आरोप पर शिक्षक की पिटाई
कांटी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टरमा के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। अभिभावकों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को हंगामा करते हुए शिक्षक की पिटाई की और उसे कमरे में बंद कर...
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टरमा के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपित शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसको कमरे में बंद कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना पर कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद आरोपित शिक्षक व स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को लेकर थाने आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा से अश्लील हरकत व बातचीत करने का आरोप शिक्षक पर लगाया गया है।
हिरासत में लेकर आरोपित शिक्षक व प्रभारी एचएम से पूछताछ की जा रही है। मामले में छात्रा के अभिभावकों को आवेदन देने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक पर अश्लील बातचीत व हरकत करने की शिकायत की। इससे पहले भी छात्रा कई बार इस तरह की शिकायत कर चुकी थी। इससे गुस्साए परिजन व ग्रामीण स्कूल पहुंचे व शिक्षक को पकड़ लिया। पिटाई के बाद आरोपित शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया गया। इस दौरान अभिभावकों व ग्रामीणों ने पुलिस और शिक्षा विभाग से आरोपित शिक्षक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने व स्कूल से हटाकर बर्खास्तग करने की मांग की। वहीं, शाम में पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने छात्रा व उसके परिजन के साथ थाने पर आरोपित शिक्षक से मामले में पूछताछ की। इस संबंध में कांटी बीईओ रामयतन प्रसाद यादव ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच की गई है। डीईओ को जांच रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।