डॉ. आनंद संयुक्त मंत्री और बैद्यनाथ सिंह कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत
मुजफ्फरपुर में बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र कर्मचारी संघ के नए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मत से किया गया। डॉ. आनंद कुमार सिंह को प्रक्षेत्रीय संयुक्त मंत्री और बैद्यनाथ सिंह को...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र कर्मचारी संघ के नए पदाधिकारियों का शनिवार को सर्वसम्मत से चुनाव किया गया। एलएस कॉलेज के डॉ. आनंद कुमार सिंह को प्रक्षेत्रीय संयुक्त मंत्री तथा बैद्यनाथ सिंह को प्रक्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद डॉ. आनंद ने कहा कि यह मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मुझे इस महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है। मैं विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा। इस मनोनयन पर एलएस कॉलेज कर्मचारी संघ के लालबाबू सिंह, अनिल ठाकुर, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार, सौरव कुमार, राजीव कुमार, लालाबाबू पटेल सहित अन्य ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।