कमियों को दूर करें, लक्ष्य प्राप्ति तक जुटे रहें
मुजफ्फरपुर में हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित 'हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025' समारोह में बिहार के मैट्रिक, इंटर, सीबीएसई और आईसीएसई के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आरडीएस कॉलेज के श्रीकृष्ण सभागार में शनिवार को हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक, इंटर, सीबीएसई व आईसीएसई के 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे। असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है। यह सफलता की पहली सीढ़ी है। बच्चों को देखना है कि कहां कमी रह गई है। उसे दूर करें और अपने लक्ष्य प्राप्ति को लेकर लगतार जुटे रहें। आज की स्थिति काफी बदल गई है। अब ज्ञान और करियर के बारे में जानकारी लेने को कई संसाधन हैं।
इनका प्रयोग करें। ये बातें शनिवार को आरडीएस कॉलेज स्थित श्रीकृष्ण सभागार में आयोजित ‘हिन्दुस्तान के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर के सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने कही। डॉ. चौधरी ने बच्चों और अभिभावकों से अपील की कि वे तकनीकी ज्ञान और रिसर्च से जुड़ें। इससे केवल मानव बल ही नहीं बल्कि समृद्ध युवाओं की फौज भी तैयार होगी। आज के समय में तकनीकी ज्ञान में रिसर्च की जरूरत है। हम केवल मानव बल देने का माध्यम नहीं बनें। बल्कि, तकनीक में हमारी दक्षता हो, ताकि समाज और राष्ट्र का विकास हो। ‘हिन्दुस्तान ने बच्चों को जो मंच दिया है, वह उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएगा। छात्र-छात्राएं अपने जीवन में लक्ष्य को पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें। स्क्रीन पर समय कम बिताएं। हार्ड के साथ स्मार्ट तरीके से आगे की पढ़ाई करें। इससे पूर्व ‘हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन संयुक्त रूप से केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी विंग कमांडर यूके त्रिपाठी, निदेशक ईसीएचएस ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। विशिष्ट अतिथि यूके त्रिपाठी ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान अखबार का आदर्श वाक्य है ‘भरोसा नए हिन्दुस्तान का। यह भरोसा वास्तव में एक मंच पर इतने सारे प्रतिभागियों को देखकर हो रहा है। ‘हिन्दुस्तान के इस मंच पर आने वाले सभी बच्चे यह समझें कि यह पहली सीढ़ी है। इसके आगे अभी और दूर तक जाना है। चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ने को लेकर हमेशा प्रयासरत रहें। कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चे पहुंचे थे। विभिन्न स्कूलों के 10वीं व 12वीं के टॉपर्स बच्चों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सतीश कुमार साथी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।